वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 'स्पंदन 2020' का उद्घाटन किया गया. यह गीत, संगीत, साहित्य, दृश्य कला और अभिनय के रंगों से सजा रहा. विश्व विद्यालय परिषद में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व दर्शक खुशी से लबरेज दिखे. शोभायात्रा उद्घाटन समारोह में दर्शकों की भारी भीड़ उपस्थित रही.
विज्ञान संस्थान के न्यू लेक्चर थियेटर कॉप्लेक्स में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी झांकियों में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की झलक दिखने को मिली. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने ढोल, नगाड़े पर जमकर डांस किया. वहीं संस्कृत विद्या धर्म संकाय के छात्रों ने धोती पहन कर डांस कर अपनी संस्कृति और सभ्यता का प्रचार किया. स्पंदन में लगभग 2 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
एक भारत श्रेष्ठ भारत का नजारा स्पंदन में देखने को मिला. छात्र-छात्राओं ने जहां जमकर मस्ती की, वहीं अपने नाटक के माध्यम से प्रदूषण, जल संरक्षण, नारी संरक्षण, दहेज प्रथा, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थापना आदि विभिन्न विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया.