उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 'स्पंदन 2020' का हुआ आयोजन - spandan 2020 in bhu

वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 'स्पंदन 2020' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. 23 से 28 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय सांस्कृतिक समागम के दूसरे दिन औपचारिक उद्घाटन किया गया.

etv bharat
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्पंदन 2020 का हुआ आयोजन

By

Published : Feb 25, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Feb 25, 2020, 9:24 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 'स्पंदन 2020' का उद्घाटन किया गया. यह गीत, संगीत, साहित्य, दृश्य कला और अभिनय के रंगों से सजा रहा. विश्व विद्यालय परिषद में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व दर्शक खुशी से लबरेज दिखे. शोभायात्रा उद्घाटन समारोह में दर्शकों की भारी भीड़ उपस्थित रही.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्पंदन 2020 का हुआ आयोजन.
23 से 28 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय सांस्कृतिक समागम के दूसरे दिन औपचारिक उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सोमा घोष ने इसका उद्घाटन किया. युवा महोत्सव का उद्घाटन परिसर के एमपीथ्रीटर ग्राउंड में किया गया. यहां अलग-अलग संकाय एवं सुमित महाविद्यालयों के टीमों ने शोभायात्रा निकाली. विभिन्न भाषाओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

विज्ञान संस्थान के न्यू लेक्चर थियेटर कॉप्लेक्स में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी झांकियों में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की झलक दिखने को मिली. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने ढोल, नगाड़े पर जमकर डांस किया. वहीं संस्कृत विद्या धर्म संकाय के छात्रों ने धोती पहन कर डांस कर अपनी संस्कृति और सभ्यता का प्रचार किया. स्पंदन में लगभग 2 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

एक भारत श्रेष्ठ भारत का नजारा स्पंदन में देखने को मिला. छात्र-छात्राओं ने जहां जमकर मस्ती की, वहीं अपने नाटक के माध्यम से प्रदूषण, जल संरक्षण, नारी संरक्षण, दहेज प्रथा, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थापना आदि विभिन्न विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया.

क्या कहते हैं छात्र
स्नेहा ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय का यह सबसे बड़ा युवा महोत्सव होता है. इतने सारे बच्चे जो भी विश्वविद्यालय से जुड़े हैं. पार्टिसिपेट करते हैं. हमें पढ़ाई के अलावा अलग माहौल मिलता है, अपने कला को प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. यहां पर डांसिंग पेंटिंग ग्रुप डांस नाटक सभी प्रकार के कॉप्टीशन होते हैं.

क्या कहते हैं प्रोफेसर
प्रो एमके सिंह ने बताया कि यह हमारा वार्षिक युवा महोत्सव स्पंदन है. जिसका आज औपचारिक उद्घाटन किया गया. स्पंदन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने झांकी निकाल कर शानदार प्रस्तुति दी है.





Last Updated : Feb 25, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details