वाराणसी: भगवान शिव और प्रभु श्री राम का पुराना नाता है. दोनों एक दूसरे के आराध्य हैं और अब आधुनिकता के दौर में दोनों को एक-दूसरे से जोड़ने की तैयारियां भारतीय रेलवे की तरफ से शुरू हो चुकी हैं. वाराणसी पहुंचे उत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक लखनऊ संजय त्रिपाठी ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद बताया कि जल्द ही चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की तैयारी की जा रही है. इस स्पेशल ट्रेन के सफल होने के बाद इसका नियमित रूप से संचालन किया जाएगा.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही शिवपुर में गुड शेड यानी मालवाहक टर्मिनल के विस्तार और समस्याओं को दूर करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के लिए 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजना संचालित हो रही हैं. जिनसे कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही आसपास के कई रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलेगी. साथ में यात्री सुविधाएं भी काफी बड़े पैमाने पर मुहैया कराई जाएंगी.