वाराणसी: युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने योगी सरकार पर साधा निशाना - वाराणसी डीएम
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी आज वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने लाठीचार्ज में घायल सपा नेता से मुलाकात की. साथ ही प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
वाराणसी :जिले के लंका थाना के अंतर्गत एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरविंद गिरी ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं को जिस तरीके से प्रशासन ने लाठीचार्ज करते हुए पीटा है साथ ही फर्जी मुकदमें में सपा कार्यकर्ताओं को बंद किया है, समाजवादी पार्टी उसकी निंदा करती है. अंग्रेजी हुकूमत ने भी ऐसे तानाशाही नहीं की थी, जो इस सरकार में है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गोडसे को मानने वाली है. इनका गांधी और लोहिया के सिद्धांतों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि ठोको मारो नीति के तहत काम करने वाली सरकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है.
समाजवादी पार्टी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज मैं उन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने गया था, जिन्हें बुरी तरह पीटा गया है. उनके हाथ और पैर में गम्भीर चोटें हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोर अन्याय किया है. इसलिए समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी. इस समय देश के युवा और देश की जनता में आक्रोश है. अब समाजवादी पार्टी आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.