उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सपा ने लगाया खाद्य पदार्थ लोन मेला, प्याज के लिए बांटा लोन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शहर के कबीरचौरा इलाके में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टॉल पर गैस सिलेंडर, प्याज, लहसुन, आटा आदि रखकर लोगों में लोन वितरण कर के विरोध दिखाया है.

ETV Bharat
खाद्य पदार्थ पर लोन मेला.

By

Published : Dec 5, 2019, 3:06 PM IST

वाराणसी: जिले में खाद्य पदार्थों, गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों ने सभी को परेशान करके रखा है. विपक्ष को भी सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है. यही वजह है कि अलग-अलग तरीके से विपक्ष सरकार के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस क्रम में बृहस्पतिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर स्टाल लगाकर खाद्य पदार्थ लोन मेला आयोजित किया.

खाद्य पदार्थ पर लोन मेला.
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
  • शहर के कबीरचौरा इलाके में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खाद्य पदार्थ लोन मेला आयोजित किया है.
  • कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर गैस सिलेंडर, प्याज, लहसुन, आटा आदि रखकर लोगों में लोन वितरण कर के विरोध दिखाया.
  • कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उस तरह से लोगों के लिए खाद्य पदार्थ खरीदना आने वाले दिनों में मुश्किल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-BHU प्रशासन ने दिए पांच सवालों के जवाब, असंतुष्ट दिखे छात्र

  • प्याज की कीमत 100 रुपये के पार है वहीं लहसुन भी महंगा हो गया है.
  • समाजवादी पार्टी के लोगों को लोन देकर उनको परेशानी से बचाने का काम करेगी.

अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगा तो सपा कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतर कर विरोध को बड़े स्तर पर करना होगा.
- विकास यादव, सपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details