वाराणसी: जिले में खाद्य पदार्थों, गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की बढ़ रही कीमतों ने सभी को परेशान करके रखा है. विपक्ष को भी सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है. यही वजह है कि अलग-अलग तरीके से विपक्ष सरकार के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस क्रम में बृहस्पतिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर स्टाल लगाकर खाद्य पदार्थ लोन मेला आयोजित किया.
- शहर के कबीरचौरा इलाके में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खाद्य पदार्थ लोन मेला आयोजित किया है.
- कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर गैस सिलेंडर, प्याज, लहसुन, आटा आदि रखकर लोगों में लोन वितरण कर के विरोध दिखाया.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उस तरह से लोगों के लिए खाद्य पदार्थ खरीदना आने वाले दिनों में मुश्किल हो जाएगा.