वाराणसी: जिले में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल की फीस और बिजली का बिल माफ किया जाए, ताकि लोग आर्थिक तंगी से बच सकें. सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि लोगों पर आर्थिक बोझ कम से कम डालें.
वाराणसी: स्कूल फीस-बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन - वाराणसी समाचार
वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल और स्कूल फीस माफ करने को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.
वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन इसे जल्द से जल्द मुख्यमंत्री तक पहुंचाए, ताकि मुख्यमंत्री हम लोगों की बातों को सुन सकें. बिजली का बिल और स्कूल की फीस अगर माफ की जाए तो एक सामान्य आदमी के ऊपर से आर्थिक बोझ कम हो सकेगा.
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द हम लोगों की बातों को सुनकर अमल में लाए. अगर सरकार अमल में लाती है तो ठीक है, अगर नहीं अमल में लाएगी तो हम जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. हम हर हाल में इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. जिस भी हद तक इस लड़ाई को लड़ना होगा, हम लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं.