उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू गेट पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में किया सत्याग्रह - samajwadi party

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गेट के सामने आज गांधी जयंती के दिन सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौन होकर हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे पोस्टर लेकर बैठे रहे.

बापू की फोटो लेकर सत्याग्रह करते सपा कार्यकर्ता
बापू की फोटो लेकर सत्याग्रह करते सपा कार्यकर्ता

By

Published : Oct 2, 2020, 11:20 AM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार में गांधी जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में 1 घंटे का मौन रखकर सत्याग्रह किया. सपा कार्यकर्ता और नेताओं ने हाथों में सरकार विरोधी पोस्टर लेकर उत्तर प्रदेश को रेप राज, पीड़ितों को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो, ऐसे तमाम पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में किया सत्याग्रह
हाथों में बापू का फोटो लेकर समाजवादी नेताओं ने सत्याग्रह प्रारंभ किया. कहा कि जिस तरह बापू ने अंग्रेजों को भगाने के लिए सत्याग्रह किया था. उसी तरह इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आज हम लोग सत्याग्रह कर रहे हैं.समाजवादी पार्टी के नेता कमल पटेल ने बताया कि आज भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में सत्याग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूर्ण रूप से निरंकुश हो गई है. देश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहा है. उत्तर प्रदेश में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. युवा बेरोजगार हो रहे हैं. किसान रो रहे हैं. ऐसे में यह सरकार पूर्ण रूप से तानाशाह रवैया अपना रही है. हम फिर से सरकार को चेतावनी देते हैं. अभी समय है वह सुधर जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी के लोग बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और 2022 में सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

हमलोगों के द्वारा यहां धरना दिया गया है और यह बताया गया कि लोकतंत्र खतरे में है, फर्जी मुकदमा लगाकर लोगों को जेल में डाला जा रहा है. एक बेटी की लाश रातों रात जला दिया गया. गुंडा राज आ गया है सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर नहीं समझेंगे तो बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

-कमल पटेल, समाजवादी पार्टी के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details