वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार में गांधी जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में 1 घंटे का मौन रखकर सत्याग्रह किया. सपा कार्यकर्ता और नेताओं ने हाथों में सरकार विरोधी पोस्टर लेकर उत्तर प्रदेश को रेप राज, पीड़ितों को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो, ऐसे तमाम पोस्टर लेकर अपना विरोध दर्ज किया.
वाराणसी: बीएचयू गेट पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में किया सत्याग्रह - samajwadi party
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गेट के सामने आज गांधी जयंती के दिन सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौन होकर हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे पोस्टर लेकर बैठे रहे.
बापू की फोटो लेकर सत्याग्रह करते सपा कार्यकर्ता
हमलोगों के द्वारा यहां धरना दिया गया है और यह बताया गया कि लोकतंत्र खतरे में है, फर्जी मुकदमा लगाकर लोगों को जेल में डाला जा रहा है. एक बेटी की लाश रातों रात जला दिया गया. गुंडा राज आ गया है सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर नहीं समझेंगे तो बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
-कमल पटेल, समाजवादी पार्टी के नेता