सपाइयों ने पेट्रोल पंप पर बांटा गुलाब, तेल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन - वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने बांटे फूल
तेल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आये नगरवासियों को फूल दिया. इस दौरान हाथ में तख्ती लिए सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वाराणसी: तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने जिले केभेलूपुर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आ रहे नगरवासियों को फूल देकर उनका धन्यवाद किया. हाथ में तख्ती लिए कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा, कि आपका धन्यवाद, मोदी सरकार की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए दिल और जेब को मजबूत रखें जल्दी पेट्रोल-डीजल 100 पार होगा.