वाराणसी: उन्नाव रेप केस को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. युवती और उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला किए जाने का विरोध हो रहा है. इसी को लेकर वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला फूंका. उनका कहना था हम लोगों ने उनका पुतला फूंका है. अगर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करेगी तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
वाराणसी: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला - उन्नाव दुष्कर्म मामला
वाराणसी में उन्नाव रेपकांड पीड़िता और उसके परिवार वालों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी समेत सीएम योगी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
![वाराणसी: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3994597-847-3994597-1564534023843.jpg)
सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.
सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.
उन्नाव रेप केस के आरोपी का पुतला फूंका गया-
- उन्नाव रेप केस की युवती और उसके परिवार वालों पर हुए जानलेवा हमले का विरोध हो रहा है.
- वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला फूंका.
- सपाइयों का कहना है सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करेगी तो पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
- सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी अपने विधायक को बचा रही है.
- कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी समेत सीएम योगी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
आज हम लोगों ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पुतला फूंका है. जिस तरह उन्नाव पीड़िता के परिवार वालों को मारा गया है और पीड़िता को भी जान से मारने का प्रयास किया गया. यह सरासर अन्याय है.
-सपा कार्यकर्ता