वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को आना है. ऐसे में जिला प्रशासन मतगणना की सभी तैयारियां को लगभग पूरा कर चुका है. वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे कैंप लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं. 8 घंटे की तीन शिफ्ट में आठ-आठ लोग पहरा दे रहे हैं.
UP Election 2022: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ईवीएम की पहरेदारी कर रहे हैं सपा कार्यकर्ता - sp workers & leader guarding evm
वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका के चलते सपा के कार्यकर्ता और नेता मतगणना स्थल पर स्टॉल रूम के बाहर 24 घंटे कैंप लगाकर पहरेदारी कर रहे है.8 घंटे की तीन शिफ्ट में आठ लोग पहरा दे रहे हैं.
सुजीत यादव ने बताया कि शिफ्ट वाइज हम यहां पर ड्यूटी कर रहे हैं. एक बूथ पर 2 कार्यकर्ता 8 घंटे ड्यूटी कर रहे है. गिनती वाले दिन भारी संख्या में हमारे कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. अगर ऐसा होता है तो प्रदर्शन करेंगे. 48 घंटे बचे हैं हम 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं. हम सभी तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं. गोली डंडा खाने के लिए भी तैयार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप