वाराणसीः नगर निगम उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का कब्जा. वार्ड 66 सरैया से सपा प्रत्याशी शफीकुज्ज्मा अंसारी ने मारी बाजी. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शफीकुज्ज्मा अंसारी ने निर्दलीय प्रत्याशी राज खान को 194 मतों से पराजित किया. भाजपा प्रत्याशी सिराजुद्दीन 408 मत पाकर 5वें नम्बर पर रहे. शफीकुज्ज्मा अंसारी को कुल 1752 वोट मिले.
वाराणसीः नगर निगम उपचुनाव में सपा ने मारी बाजी - by election of council in varanasi
वाराणसी उपचुनाव
11:41 January 16
वाराणसी नगर निगम उपचुनाव में वार्ड 66 सरैया से सपा प्रत्याशी शफीकुज्ज्मा अंसारी हुए विजयी.
Last Updated : Jan 16, 2020, 12:44 PM IST