वाराणसी:2022 में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election 2022) को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी चुनावी अभियान में जुट गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP National President Akhilesh Yadav) ने पार्टी की महिला मोर्चा समेत सभी जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को अपने-अपने जिलों में मतदाताओं के बीच जाने के निर्देश दिए हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से सपा महिलाओं, नौजवानों और पहली बार वोट करने वालों मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है.
इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी (sp lohia vahini national president pradeep tiwari) वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा सपा 2022 में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी. वहीं, प्रदेश में बढ़ते अपराध और योगी सरकार के राज में इमरजेंसी जैसे हालात होने का आरोप लगाया.
प्रदीप तिवारी ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे पूर्वांचल में 20 दिवसीय 'आओ चले बूथ पर चौपाल करें' कार्यक्रम आयोजित है. अयोध्या से शुरू हुआ ये अभियान बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचा है. उन्होंने कहा 'नौजवानों, किसानों ने ठाना है सपा सरकार बनाना है'. 'हर बूथ पर जाना है, मतदाता सूची में वोट बढ़ाना है और हर बूथ को जीताना है'. इस संकल्प के साथ हम लोग बूथ पर पर पहुंचकर मतदाताओं को सपा कार्यकाल में किए कार्यों से अवगत करा रहे हैं. हम लोगों को भाजपा के झूठ से भी अवगत करा रहे हैं. अजगरा विधानसभा में आयोजित सपा की चौपाल में प्रदीप तिवारी ने कहा विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कमरकस चुकी है. पार्टी पूरे प्रदेश में दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी. लिहाजा, सभी विधानसभा सीटों पर बूथ मजबूत करने का काम किया जा रहा है. टिकट के दावेदारों की लंबी सूची पार्टी अध्यक्ष के पास है. प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.