वाराणसी:जिले में एक समाजवादी पार्टी नेता गले में अग्निशमन यंत्र टांग बेटियों के हाथ में 'हमें मत जलाना' की तख्तियां पकड़ाकर उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए जाते दिखाई दिए. उनका यह अनोखा तरीका पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
...जब गले में अग्निशमन यंत्र टांगकर सड़क पर निकले सपा नेता, देखें वीडियो - sp leaders hanging fire engines around neck in varanasi
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता का अनोखा अंदाज दिखा, जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते समय गले में अग्निशमन यंत्र टांगकर सड़क पर निकल पड़े.
समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा अपनी बेटियों को रोज स्कूल छोड़ने जाते हैं, लेकिन अब साथ में अग्निशमन यंत्र लेकर जा रहे हैं. उनका कहना है क्योंकि बेटियों की सुरक्षा बहुत जरूरी हो गई है, जिस तरह से महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध उत्तर प्रदेश में बढ़ा है, उससे हर अभिभावक के मन में डर पैदा हुआ है. इसलिए जरूरी है कि बेटी को छोड़ने जाए तो अग्निशमन यंत्र साथ रखें. उसके साथ ऐसी कोई घटना होने पर तत्काल उसकी जिंदगी बचाई जा सके.
दरअसल बीते दिनों हैदराबाद में एक महिला डाॅक्टर के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया गया. उसके ठीक बाद उन्नाव में भी हैवानियत की एक घटना के सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है, जिसकी एक बानगी वाराणसी में देखने को मिली.