वाराणसी : UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ गई है. सभी पार्टियों के नेता चुनावी अभियान में जुट गए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान रामगोविंद चौधरी ने कहा- समाजवादी पार्टी ने 2012 से लेकर 17 तक सभी समाज वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया. सपा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने का काम किया. सपा ने गरीब लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हम इन्हीं बातों को लेकर जनता के बीच में जा रहा हैं.
सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा- जनता ने 5 साल का कार्यकाल अखिलेश यादव का भी देखा है, और अब 5 साल का कार्यकाल योगी आदित्यनाथ का भी देख लिया है. जनता ने सपा और भाजपा दोनों के कार्यकाल की तुलना कर लिया है. सबके मन में यह बात बैठ गई है कि उत्तर प्रदेश का कल्याण एक ही आदमी कर सकता है, और वह हैं अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी. मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश का इतना विकास करेंगे कि पूरे भारत में उत्तर प्रदेश विकास की श्रेणी में एक नंबर पर होगा.