उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी पर बुलडोजर पहले चरण के चुनाव से ही चलना शुरू: किरणमय नंदा - SP leader Kiranmoy Nanda

वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम योगी पर बुलडोजर पहले चरण के चुनाव से ही चलना शुरू हो गया है.

किरणमय नंदा
किरणमय नंदा

By

Published : Mar 1, 2022, 4:52 PM IST

वाराणसी:पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7 मार्च यानी आखिरी चरण में चुनाव होना हैं. जिसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा भी पीएम मोदी को घेरने की कवायद में जुटे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने किरणमय नंदा से खास बातचीत की. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ पर हमलावर होते किरणमय नंदा ने कहा कि बुलडोजर योगी के ऊपर चलना शुरू होगा. जिसकी शुरूआत पहले चरण के चुनाव से हो चुकी है.

जानकारी देते किरणमय नंदा.

किरणमय नंदा ने बताया कि 3 मार्च को बड़ा कार्यक्रम होना है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी. पूर्वांचल समाजवादी पार्टी का गढ़ है. बनारस की जनता में समाजवादी पार्टी को लेकर उत्साह है. यहां की 8 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. शहर के तीनों सीट के साथ ग्रामीण पांचों सीट पर सपा का कब्जा होगा. 2017 से 2022 तक जनता ने भाजपा का कार्यकाल देखा. यहां इतना भ्रष्टाचार, इतनी बेरोजगारी, महिलाओं के ऊपर अत्याचार, किसानों और दलितों पर अत्याचार हुआ है. इस बार का चुनाव अभूतपूर्व है.

भाजपा पर हमलावर होते किरणमय नंदा ने कहा कि जो पागल हो जाता है. उसके मन में जो आता है वह बोल देता है. पहले चरण में सपा-आरएलडी की लहर थी. दूसरे चरण में सपा गठबंधन की आंधी थी. तीसरे चरण में चली सपा गठबंधन की आंधी सातवें चरण तक चलेगी.

इसे भी पढे़ं-बुलडोजर के भय से थर-थर कांप रहे माफिया : योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details