उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता किरणमय नंदा ने PM मोदी और अमित शाह को बताया गुंडा, कहा- इनके हर भाषण में होती हैं गालियां - वाराणसी न्यूज

सपा नेता किरणमय नंदा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सारे देश में जो हिंसा फैली है, वह भाजपा ने ही फैलाई है. कभी गाय के नाम पर कभी धर्म के नाम पर.

किरणमय नंदा, सपा नेता

By

Published : May 15, 2019, 7:03 PM IST

वाराणसी : पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. आज वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुंडा कह दिया.

उनका कहना है कि हर रैली में गालियों का प्रयोग करने वाले इन दोनों नेताओं का आचरण बिल्कुल गुंडों की तरह है. किरणमय नंदा ने पूरे देश में हिंसा के आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाए और बंगाल की हिंसा के पीछे भी बीजेपी का ही हाथ बताया.

किरणमय नंदा ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना.

और क्या बोले सपा नेता किरणमय नंदा

  • सपा नेता किरणमय नंदा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सारा देश में जो हिंसा फैली है, वह भाजपा ने ही फैलाई है.
  • कभी गाय के नाम पर कभी धर्म के नाम पर. इसे भाजपा ने पूरे हिंदुस्तान में तैयार किया है.
  • बंगाल एक सेकुलर स्टेट है, भाजपा को उसने तवज्जो नहीं दी.
  • बंगाल की जनता का भाजपा पर कोई विश्वास नहीं है.
  • मुझे लग रहा है कि जो ममता जी ने नारा दिया है, उसके हिसाब से 42 पर 42 सारी सीटें उन्हें मिलेंगी.
  • बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की बंगाल में कोई हत्या नहीं हुई है.
  • चुनाव के समय बार-बार उनके प्रत्याशी कहते हैं कि कोई विरोधी आएगा तो हमको गोली मार देंगे. इन लोगों ने ही वहां माहौल खराब किया है.

बीजेपी ही लोगों को कर रही अलग

  • बंगाल में हुई हिंसा के लिए किरणमय नंदा भारतीय जनता पार्टी को ही जिम्मेदार मान रहे हैं.
  • उनका कहना है कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के हाथ में है, उनको संज्ञान लेना चाहिए.
  • चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर उसका जवाब देना चाहिए.
  • बंगाल में राम के नाम पर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि राम की सबसे बड़ी दुश्मन भारतीय जनता पार्टी है.
  • वह भगवान को राम नहीं मानते. सिर्फ हिंदू-मुसलमान को भड़काने और अलग करने के लिए राम का इस्तेमाल करते हैं.

ममता बनर्जी का किया सपोर्ट

  • ममता बनर्जी की तरफ से राम के नाम पर लोगों को जेल भेजे जाने की बात पर किरणमय ने कहा कि ममता जी सब को मानती हैं.
  • वह भगवान पर विश्वास करती हैं, लेकिन यह लोग झूठा नाम लेकर राम को बदनाम कर रहे हैं.
  • अमित शाह और नरेंद्र मोदी जहां भी भाषण दे रहे हैं, वहां गालियों का प्रयोग कर रहे हैं.
  • जवाहरलाल नेहरू को बीच में ला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details