वाराणसी:उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियां अब जनता को अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न प्रकार की रैलियों और जनसभा का आयोजन कर रही हैं. इसी के तहत समाजवादी पार्टी महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया.
समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने बताया विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के यहां पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया है. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां पर उपस्थित हूं. कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम मैराथन नहीं कराते. हम महिलाओं को जोड़ने का काम करते हैं.