उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला कार्यक्रम में बोलीं जूही सिंह- हम महिलाओं की मैराथन नहीं, मनोबल बढ़ाने का करते हैं काम - ETV BHARAT UP NEWS

समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह वाराणसी के रोहनिया विधानसभा पहुंची. जहां महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं के मनोबल को बढ़ाने का काम करती है.

जूही सिंह.
जूही सिंह.

By

Published : Dec 30, 2021, 12:29 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियां अब जनता को अपने पक्ष में करने के लिए विभिन्न प्रकार की रैलियों और जनसभा का आयोजन कर रही हैं. इसी के तहत समाजवादी पार्टी महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया.

समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने बताया विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं के यहां पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया है. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां पर उपस्थित हूं. कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम मैराथन नहीं कराते. हम महिलाओं को जोड़ने का काम करते हैं.

जानकारी देते राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी जूही सिंह.

प्रदेश में बढ़ती महंगाई का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर ही पड़ता है. क्यों कि उन्हें घर चलाना होता है. शिक्षा और स्वास्थ्य की कमी पर नीति आयोग ने लिखा है कि यूपी हंगर और स्वास्थ्य इंडेक्स में सबसे नीचे है. जबकि समाजवादी पार्टी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा एक अच्छी स्थिति में छोड़ कर गई थी.

सभा में खाली कुर्सियों पर अनोखा जवाब
प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी काम पर विश्वास करती है. बारिश में खड़े होकर हम जनसभा कर रहे हैं. खाली कुर्सियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर सभा में 10 लोग आएंगे तो हम अपनी बात 10 लोगों के बीच रखेंगे.

इसे भी पढे़ं-जेपी नड्डा के घर ब्राह्मण जुटान पर सपा नेता ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details