वाराणसी:प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से वापसी करते हुए 3 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत उनके कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है. पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता अब सपा के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए अनोखा तरीका भी अपना रहे हैं. दरअसल सपा नेता होरी लाल ने अपने शादी पर पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा हुआ कार्ड बनवाया है.
होरी गुप्ता का कहना है कि समाजवादी पार्टी में 3 सीटें उपचुनाव में हासिल कर यह बता दिया है कि सरकार वर्तमान में जिस स्थिति में काम कर रही है. वह उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है. बीजेपी की तरफ से लगातार कानून व्यवस्था और हर मामले में जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है. उसकी वजह से लोग समाजवादी पार्टी को एक बार फिर से पसंद कर रहे हैं. 3 सीटें हासिल करना यह संकेत है कि आने वाला समय एक बार फिर सपा का होगा.