उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृतक बिजली कर्मी के परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल - वाराणसी में बिजली कर्मी की हत्या

महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधि मंडल ने मृतक बिजली कर्मी के परिजनों से मुलाकात की और दोषियों की सजा दिलाने की बात कही. इसके अलावा सपा प्रतिनिधि दल ने 25 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी परिजनों को देने की मांग सरकार से की है.

electricity worker killed in varanasi
वाराणसी में बिजली कर्मी की हत्या.

By

Published : Jan 11, 2021, 5:20 AM IST

वाराणसी :भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित सरायनंदन खोजवां में अस्थाई बिजली कर्मचारी राजेश विश्वकर्मा की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल ने महानगर अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा एवं उपाध्यक्ष डब्लू कुमार मौर्य के नेतृत्व में परिजनों से मिलकर घटना के विषय में जानकारी हासिल की. इस दौरान परिजनों ने बताया कि वह घर से खाना खाकर ड्यूटी पर जा रहा था, जहां अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि उसका किसी से वाद-विवाद नहीं था.

मृतक के परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधि दल.

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि अस्थाई बिजली कर्मी राजेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हम लोग परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली. हम जिलाधिकारी से मिलकर परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये सहायता देने की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details