वाराणसी :श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन में सुगम दर्शन, मंगला आरती, श्रृंगार आदि के दामों में मंदिर प्रशासन ने बढ़ोतरी कर दी है. मंदिर प्रशासन के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा है. लिखा है कि भाजपा ने धर्म को व्यापार बना लिया है.
बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बाबा के दर्शन और पूजन के रेट में बढ़ोतरी कर दी है. प्रशासन के मुताबिक सुगम दर्शन के लिए सोमवार को प्रति व्यक्ति 750 रुपये देना होगा. वहीं आम दिनों में यह टिकट 500 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही मंगला आरती का टिकट सामान्य दिनों में 1000 रुपये का रहेगा, जबकि प्रत्येक सोमवार को 2 हजार रुपये में मिलेगा. मध्याह्न भोग आरती, सप्त ऋषि आरती और शृंगार भोग आरती का टिकट पूरे सावन 500 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर मिलेगा.
सोमवार के दिन देने होंगे 30,000 रुपये :इसके साथ ही विशेष पूजन के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है. मंदिर प्रशासन के मुताबिक एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के लिए में 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर सावन के सोमवार के दिन 30,000 रुपये देने होंगे. सामान्य दिनों में रुद्राभिषेक कराने पर 2100 रुपये देने होंगे. इसके साथ ही श्रद्धालु सावन के महीने में सोमवार के दिन विशेष श्रृंगार करना चाहता है तो उसे 20 हजार रुपये खर्च करने होंगे. यह नई रेट लिस्ट सावन के महीने में लागू रहेगी.
अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला :श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के इस फैसले को लेकर अब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. लिखा है कि भाजपा सरकार से आग्रह है कि बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन पर शुल्क लगाकर गरीबों, सच्चे भक्तों व आम जनता से दर्शन का अधिकार न छीने. भाजपा ने धर्म को व्यापार बना लिया है. यह निंदनीय है.
यह भी पढ़ें :सावन में महंगा होगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन-अनुष्ठान, मंगला आरती के रेट दोगुना