उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएलसी की शिक्षक और स्नातक दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा

वाराणसी भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन समाजवादी पार्टी ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगा दी है. विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक/स्नातक दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है.

MLC चुनाव परिणाम
MLC चुनाव परिणाम

By

Published : Dec 5, 2020, 6:40 PM IST

वाराणसी :भाजपा के गढ़ में समाजवादी पार्टी ने सेंध लगा दी है. विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक/स्नातक दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत हासिल की है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है. 22 राउंड की गिनती के रिकॉर्ड के मुताबिक 3850 मतों से आशुतोष सिन्हा चुनाव जीत चुके हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के सभी रिकॉर्ड चुनाव आयोग को भेज दिए हैं. कुछ देर में जीत की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा

सपा प्रत्याशी को मिले 26535 मत

22वें राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 26535 मत मिले हैं. भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत हासिल हुए. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अंतिम चरण में भी भाजपा प्रत्याशी से आगे रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है. राज्य चुनाव आयोग को मतगणना से जुड़े सभी दस्तावेज भेज दिए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को शिक्षक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव पहले ही जीत दर्ज कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details