वाराणसी: मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और उनके विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने शासन व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार को एक ओर सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा अपनी टीम के साथ किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय अपनी टीम के साथ पहुंचे.नेताओं ने जेल में बंद किसानों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव समर्थन व मदद देने का भरोसा दिया.
वहीं, शुक्रवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार पर पहुंचकर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान जेल में बंद किसानों से मिले. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने किसानों पर किए गए पुलिसिया जुल्म एवं लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने और बिना शर्त मुकदमा वापसी की मांग की.दोषी अधिकारियों एवं वीडीए कर्मियों पर कार्यवाही की भी मांग की.