वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा के कार्यकर्ताओं ने चौराहे का नाम वूमेन पावर लाइन रखने की मांग की है. सपा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से शहर में एक चौराहे का नाम 1090 यानी वूमेन पावर लाइन रखने की अपील की. उनका कहना है कि चौराहे से गुजरने वाली महिला को यह पता होना चाहिए कि सरकार ने उनकी मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. उनके फोन करने पर तत्काल मदद मिलेगी.
वाराणसी: महिलाएं अपना पावर लाइन नंबर जानें, इसलिए चौराहे का नाम '1090' रखने की मांग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सपा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से एक चौराहे का नाम 1090 यानी वूमेन पावर लाइन रखने की अपील की है. उनका कहना है कि बहुत सी क्षेत्रीय और ग्रामीण महिलाएं हैं, जो पूरी तरह से '1090' महिला हेल्पलाइन नंबर से अनजान हैं. वे लोग इस नम्बर को जान सकेंगी.
सपा के कार्यकर्ताओं ने चौराहे का नाम रखने की मांग की
सपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे का नाम रखने की मांग की
- देश-प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, शोषण जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
- इस समस्या को देखते हुए सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 जारी की है.
- इस नंबर पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कराकर निस्तारण करा सकती हैं.
- अभी भी ऐसी बहुत-सी क्षेत्रीय और ग्रामीण महिलाएं हैं, जो पूरी तरह से 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर से अनजान हैं.
- चौराहे का नाम रखने से महिलाएं 1090 नम्बर के प्रति जागरूक हो सकेंगी.
इसे भी पढ़ें:- आयुष्मान खुराना का सपना हुआ पूरा, वाराणसी के घाट पर की गंगा आरती