वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है जब उनकी किस्मत का फैसला होगा. ऐसे में वाराणसी जनपद की आठ विधानसभा सीटें बीजेपी और सपा दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
इनमें से जहां एक ओर 3 सीटों पर बीजेपी के मंत्री की साख दांव पर है तो वहीं कई सीट हॉट सीट बनी हुईं हैं. इनके परिणामों पर सबकी निगाहें हैं.
किसका परिणाम आएगा पहले तो किसका करना होगा इंतजार
बनारस में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा दक्षिणी विधानसभा को लेकर है. इसे बनारस की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट की हॉटनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस विधानसभा से एक तरफ यूपी के कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी हैं तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से किशन दीक्षित जो कि बनारस के महामृत्युंजय मंदिर के महंत परिवार से हैं. राजनीतिक पंडितों की माने तो इस सीट पर काटे की टक्कर है.
इस सीट पर जीत के लिए जहां पीएम मोदी ने बनारसी अंदाज में लोगों से आशीर्वाद मांगा था तो वहीं अखिलेश यादव ने भी बनारस की सड़कों पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर किशन दीक्षित के लिए रोड शो किया था. साथ ही, महामृत्युंजय के दरबार मे हाजिरी भी लगाई थी. इस सीट पर बनारस के लोगों के साथ एड़ी चोटी का जोर लगाने वाले राजनेता भी इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.