उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनू सूद और सनी लियोनी के बाउंसर रहे अविनाश सिंह की कोरोना से मौत - सोनू सूद के बाउंसर की मौत

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री सनी लियोनी के पूर्व बाउंसर अविनाश सिंह की कोरोना से मौत हो गई. अविनाश सिंह का सन्मुख अस्पताल में इलाज चल रहा था.

अविनाश सिंह की कोरोना से मौत
अविनाश सिंह की कोरोना से मौत

By

Published : Apr 29, 2021, 9:45 AM IST

वाराणसी:जिले के चोलापुर आशुतोष फिटनेस क्लब के जिम ट्रेनर अविनाश सिंह का कोरोना से निधन हो गया. भैठोली गांव निवासी अविनाश सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह का इलाज बाबतपुर स्थित सन्मुख हॉस्पिटल में पिछले एक हफ्ते से चल रहा था. वह तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थे. बुधवार की सुबह अविनाश के निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

फाइल फोटो अविनाश सिंह.


सोनू सूद व सनी लियोनी के रह चुके थे बाउंसर

प्राप्त जानकारी के अनुसार अविनाश सिंह मुंबई में अभिनेता सोनू सूद व सनी लियोनी के बाउंसर रह चुके थे. कोरोना महामारी के कारण वह मई 2020 में मुंबई छोड़ भैठोली स्थित अपने गांव आकर रहने लगे थे. आशुतोष फिटनेस क्लब में जिम ट्रेनर का कार्य कर परिवार के साथ रह रहे थे. अविनाश की एक साल की बेटी भी है.


पिता हैं मानसिक रोगी

अविनाश बचपन से ही मुंबई में रहते थे. गांव में उनका आना-जाना बहुत कम था. उन्होंने कोरोना महामारी के कारण मुंबई छोड़कर गांव में ही रहने का मन बना लिया था. अविनाश ने पलहीपट्टी चौराहा स्थित अपनी जमीन पर बिल्डिंग निर्माण कर व्यवसाय करने का विचार बनाया था. वह अपने पिता के मानसिक बीमारी को लेकर काफी तनाव में रहते थे. लगभग कई सालों से अपने पिता का इलाज करवा रहे थे. अविनाश अपने कद काठी से लोगों को काफी प्रभावित करते थे. यही कारण था कि उन्हें आशुतोष फिटनेस क्लब में ट्रेनर के पद पर नियुक्त किया गया था. कद काठी को देखकर युवकों में उनकी काफी लोकप्रियता थी, लेकिन वह बुधवार को कोरोना से जंग हार गए. निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में उदासी छा गई.

पढ़ें-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की हकीकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details