वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप एलएलबी के छात्र ऋषभ जोसेफ को सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा जिसके बाद ऋषभ जोसेफ ने लंका थाने में तहरीर दी. पुलिस ने ऋषभ की तहरीर के आधार पर सुरक्षा अधिकारी विजय सहित अज्ञात में पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सुरक्षाकर्मियों ने की पीटा
बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शालिनी जोसेफ के बेटे हैं ऋषभ जोसेफ. ऋषभ जोसेफ की पिटाई की लिखित शिकायत शालिनी जोसेफ ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में की. शालिनी ने कहा कि शिकायत के बावजूद सुरक्षाकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह कुलपति से भी शिकायत करेंगी.