उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू नर्सिंग अफसर के बेटे को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा - वाराणसी में सुरक्षाकर्मियों ने पीटा

यूपी के वाराणसी में सुरक्षाकर्मियों पर एक बार फिर से छात्र की पिटाई के गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

बीएचयू नर्सिंग अफसर के बेटे को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा
बीएचयू नर्सिंग अफसर के बेटे को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा

By

Published : Jan 16, 2021, 4:37 PM IST

वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप एलएलबी के छात्र ऋषभ जोसेफ को सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा जिसके बाद ऋषभ जोसेफ ने लंका थाने में तहरीर दी. पुलिस ने ऋषभ की तहरीर के आधार पर सुरक्षा अधिकारी विजय सहित अज्ञात में पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सुरक्षाकर्मियों ने की पीटा
बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शालिनी जोसेफ के बेटे हैं ऋषभ जोसेफ. ऋषभ जोसेफ की पिटाई की लिखित शिकायत शालिनी जोसेफ ने चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में की. शालिनी ने कहा कि शिकायत के बावजूद सुरक्षाकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह कुलपति से भी शिकायत करेंगी.

ऑफिस ले जाकर की पिटाई
ऋषभ जोसेफ ने बताया कि वह 12 जनवरी को 3:30 बजे भोर में घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. अचानक प्रॉक्टर की गाड़ी रुकी और मुझे अपने गाड़ी में बैठने को कहा. गाड़ी में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के विजय और पांच अज्ञात लोग थे. मुझे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस ले जाया गया जहां एक कमरे में बंद करके चार-पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा.

शिकायत पर भी चीफ प्रॉक्टर ने नहीं की कार्रवाई
शालिनी जोसेफ ने बताया कि बेटे की पिटाई की लिखित शिकायत उन्होंने चीफ प्रॉक्टर से की. शिकायत के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं कि जिसके चलते लंका थाने में तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि अगर समय पर फैंटम दस्ता नहीं पहुंचता तो शायद मेरा बेटा आज मेरे पास नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details