वाराणसी:सिगरा थाना क्षेत्र के सिंधु नगर कॉलोनी में एक बेटे पर शराब के नशे में अपने ही पिता की हत्या का आरोप लगा है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि बेटे को शराब की लत है, जिसके चलते वह आए दिन घर में लड़ाई करता था.
वाराणसी: मां ने लगाया बेटे पर अपने ही पिता की हत्या का आरोप - वाराणसी की खबरें
उत्तर प्रदेश के काशी में बेटे पर अपने ही पिता की हत्या का आरोप लगा है. ये आरोप उसी की मां ने लगाया है. मां का आरोप है कि बेटे को शराब की लत थी, जिसके चलते उसने पिता की हत्या कर दी.
बेटे पर अपने ही पिता की हत्या का आरोप.
जानें क्या है पूरा मामला-
- मां ने लगाया अपने बेटे पर पिता की हत्या का आरोप.
- शराब के नशे में की बेटे ने अपने ही पिता की हत्या.
- पूरा परिवार घर से बाहर था, लौटने पर देखा तो बुजुर्ग का शव मिला.
- घर से बाहर जाते वक्त बेटे ने दी थी परिवार में किसी न किसी की मौत की धमकी.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजe.
- पुलिस मृतक के दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जिस तरीके से पूरी घटना घटित हुई है, इसमें कुछ भी हो सकता है और पुलिस अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस पर कोई कार्रवाई कर सकती है.
-अंकिता सिंह, क्षेत्राधिकारी