वाराणसीःवाराणसी (Varanasi) के रोहनिया स्थित नंदनी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी गोविंदपुर में प्रोन्नति बोर्ड की उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा (Online examination) का आयोजन किया गया.
इस दौरान दूसरे अभ्यर्थी (Candidate) के स्थान पर परीक्षा देने आए एक युवक के संदिग्ध दिखने पर उससे पूछताछ की गई. इसके बाद उसके फेक अभ्यर्थी होने का पता चला. इसके बाद रोहनिया पुलिस ने उसे पकड़ लिया और मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि पुलिस के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (Uttar pradesh police recruitment) एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी यूपी की सीधी भर्ती 2020-21 की ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है.
इसी क्रम में बुधवार को परीक्षा केंद्र नंदनी इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी गोविंदपुर के अंदर सिकंद कुमार ठाकुर प्रथम पाली में परीक्षार्थी बृजेश के स्थान पर परीक्षा देने आया था.
ये भी पढ़ें- फास्ट स्पीड में चल रहा आगरा मेट्रो का काम, बिना ट्रैफिक डायवर्ट किए चल रहा वर्क
पुलिस ने बताया कि पहचान के क्रम में परीक्षा देने आए व्यक्ति के प्रवेशपत्र पर लगे फोटो से पहचान कराने पर वह मेल नहीं खा रहा था. संदिग्ध होने पर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव तथा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पूछताछ की गई. परीक्षा देने आया व्यक्ति ने अपना नाम सिकंद कुमार निवासी बिहार बताया.आरोपी ने बताया कि लालच में आकर वह बृजेश प्रसाद निवासी देवरिया के स्थान पर परीक्षा देने आया था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
साल्वर गैंग पर कसता जा रहा शिकंजा
NEET परीक्षा के लिए वाराणसी जिले के सारनाथ में बनाए गए एक सेंटर से बीएचयू की एक छात्रा को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. वहीं, कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश के नेतृत्व में NEET-UG की परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों पर शिकंजा कसता जा रहा है.
इस मामले में सारनाथ पुलिस ने शिवनगर, मॉडर्न कला के पास अगरतला वेस्ट त्रिपुरा निवासी तपन साहा को गिरफ्तार कर न्यायालय (Court) में पेश किया था. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सारनाथ अर्जुन सिंह व विवेचक सूरज तिवारी शामिल रहे.
पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश ने बताया कि गिरफ्तार तपन साहा ने NEET-UG की परीक्षा में एडमिशन के लिए पहले से इनामिया आरोपी मृत्युंजय देबनाथ के माध्यम से सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने के आरोपों को स्वीकार किया है.
मंगलवार को ही सॉल्वर गैंग का सहयोग करने वाले 2 वांछितों पर पुलिस आयुक्त ए.सतीश गणेश ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया. वहीं, मूल रूप से थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर और लखनऊ के कैसरबाग निवासी डॉक्टर अफरोज और त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ पर इनाम घोषित किया गया है.
डॉक्टर अफरोज इस गैंग के सरगना को सॉल्वरों की व्यवस्था करवाता था जबकि त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ कैंडिडेट्स खोजने का काम करता था.
हालांकि परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश उर्फ PK अभी भी फरार है. वाराणसी की जिला एवं सत्र न्यायालय ने नीलेश उर्फ PK की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है. उधर, कमिश्नरेट पुलिस नीलेश उर्फ PK के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.
आगरा में दो फर्जी परीक्षार्थी दबोचे गए
कमला नगर थाना क्षेत्र के संतराम कृष्ण कन्या महाविद्यालय में बुधवार को एसएससी जीडी की परीक्षा में पुलिस ने 2 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों युवक फर्जी आईडी पर पेपर दे रहे थे. एसपी सिटी ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य की शिकायत पर फर्जी परीक्षार्थी रमाकांत और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप