वाराणसी: स्मार्ट सिटी बनारस (smart city banaras) जन सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है. वहीं, कई योजनाओं को लॉन्च करने की तैयारी है. इन सब के बीच सोमवार को सिगरा स्थित स्टेडियम के गेट के बाहर स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण प्रदेश के नगर विकास ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया.
सौर ऊर्जा से संचालित है वाराणसी का ये स्मार्ट बस स्टॉप, जानिए खूबियां - Varanasi latest news
वाराणसी में सौर ऊर्जा से संचालित स्मार्ट बस स्टॉप (Solar powered smart bus stop) का लोकार्पण प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Minister AK Sharma) ने किया.
![सौर ऊर्जा से संचालित है वाराणसी का ये स्मार्ट बस स्टॉप, जानिए खूबियां सौर ऊर्जा से संचालित है वाराणसी का ये स्मार्ट बस स्टॉप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16925958-thumbnail-3x2-img--2.jpg)
सौर ऊर्जा से संचालित है वाराणसी का ये स्मार्ट बस स्टॉप
इस स्मार्ट बस शेल्टर में चार्जिंग की सुविधा होगी. सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे एलईडी लाइट भी लगाई गई है. जन जागरूकता हेतु डिस्प्ले बोर्ड पर समय-समय पर साफ सफाई इत्यादि से संबंधित सूचनाएं भी प्रदर्शित की जायेंगी. उन्होंने बताया की यह कदम स्वच्छ भारत की तरफ एक प्रयास है. ऐसे प्रोजेक्ट्स प्रदेश में और जिलों में भी लाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-काशी के कोतवाल के रूप में विराजमान हैं काल भैरव, इनके आगे नहीं चलती यमराज की मर्जी
Last Updated : Nov 14, 2022, 8:12 PM IST