वाराणसी: इन दिनों ग्रहों की बिगड़ी हुई चाल ने महामारी कोरोना को रफ्तार दे दी है. उस पर से एक के बाद एक पड़ रहे ग्रहण मानव जीवन पर सीधा असर डाल रहे हैं. 26 मई को चंद्र ग्रहण का असर अभी कम भी नहीं हुआ था कि 10 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन, फिर ज्योतिष गणना के मुताबिक ग्रहमंडल में होने वाली कोई भी छोटी-बड़ी गतिविधि मानव जीवन पर सीधा असर डालती हैं.
इस बार यह ग्रह मृगशिरा नक्षत्र में वृषभ राशि पर लगने जा रहा है. इसलिए वृषभ राशि के लिए तो यह ग्रहण अशुभ है. साथ ही कुछ अन्य राशियां भी हैं जिन पर इसका सीधा असर पड़ने जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार 12 राशियों में से कुल 3 ऐसी राशियां हैं, जिन पर इस ग्रहण का सीधा और बुरा असर होगा. जबकि बाकी राशियों के लिए यह ग्रहण लाभदायक और मिला जुला असर देगा.
यह है ग्रहण काल
इस बारे में ज्योतिषाचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व न्यास सदस्य पंडित प्रसाद दीक्षित ने बताया कि 10 जून 2021 को पड़ने वाला कंकणाकृती सूर्यग्रहण का मानव जीवन पर गहरा असर पड़ने जा रहा है. यह सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:46 से शुरू होगा और शाम 6:41 पर इसका मोक्ष होगा.
तीन राशियों को नुकसान
कंकणाकृती सूर्यग्रहण का असर विभिन्न राशियों पर भी पड़ने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र और वृषभ राशि पर पड़ रहा है. इसका विशेष प्रभाव वृष राशि पर देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-15 दिन के अंतराल में पड़ रहा दूसरा ग्रहण, विश्व के लिए हानिकारक
मेष राशिके जातक के लिए लाभ की स्थिति बनी रहेगी और धन का लाभ मिलना सुनिश्चित है.
वृष राशिवाले जातक को केवल नुकसान होगा, इसलिए सावधानी अपेक्षित है. वृष राशि वाले जातक को मान-सम्मान, धन, पद-प्रतिष्ठा, वाहन, भूमि, भवन इत्यादि का नुकसान हो सकता है. वृषभ राशि के जातक को चाहिए कि वह कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय अभी न लें तो सर्वोत्तम रहेगा.
मिथुन राशि वालों को भी कुछ लाभ मिलने वाला नहीं है, बल्कि केवल नुकसान ही होने वाला है. मिथुन राशि वाले इस काल में कोई भी निर्णय लेने से बचें तो उत्तम रहेगा.
कर्क राशिवालेआपके लिए चांदी रहने वाली है. चारों दिशाओं से लाभ भी प्राप्त होगा.