उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साल का पहला सूर्यग्रहण आज, इन राशियों पर पड़ेगा सीधा असर - सूर्यग्रहण का राशियों पर असर

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को पड़ने जा रहा है. हालांकि यह भारत में नहीं दिखाई देगा. इस संबंध में ज्योतिषाचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के पूर्व सदस्य पंडित प्रसाद दीक्षित ने बताया कि गुरुवार ज्येष्ठ मास कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि को कंकणाकृती सूर्य ग्रहण है. यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तर पूर्वी भाग, उत्तरी एशिया और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा.

सूर्यग्रहण का राशियों पर असर
सूर्यग्रहण का राशियों पर असर

By

Published : Jun 8, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:48 AM IST

वाराणसी: इन दिनों ग्रहों की बिगड़ी हुई चाल ने महामारी कोरोना को रफ्तार दे दी है. उस पर से एक के बाद एक पड़ रहे ग्रहण मानव जीवन पर सीधा असर डाल रहे हैं. 26 मई को चंद्र ग्रहण का असर अभी कम भी नहीं हुआ था कि 10 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन, फिर ज्योतिष गणना के मुताबिक ग्रहमंडल में होने वाली कोई भी छोटी-बड़ी गतिविधि मानव जीवन पर सीधा असर डालती हैं.

इस बार यह ग्रह मृगशिरा नक्षत्र में वृषभ राशि पर लगने जा रहा है. इसलिए वृषभ राशि के लिए तो यह ग्रहण अशुभ है. साथ ही कुछ अन्य राशियां भी हैं जिन पर इसका सीधा असर पड़ने जा रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार 12 राशियों में से कुल 3 ऐसी राशियां हैं, जिन पर इस ग्रहण का सीधा और बुरा असर होगा. जबकि बाकी राशियों के लिए यह ग्रहण लाभदायक और मिला जुला असर देगा.

सूर्यग्रहण का राशियों पर असर

यह है ग्रहण काल
इस बारे में ज्योतिषाचार्य और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व न्यास सदस्य पंडित प्रसाद दीक्षित ने बताया कि 10 जून 2021 को पड़ने वाला कंकणाकृती सूर्यग्रहण का मानव जीवन पर गहरा असर पड़ने जा रहा है. यह सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:46 से शुरू होगा और शाम 6:41 पर इसका मोक्ष होगा.

तीन राशियों को नुकसान
कंकणाकृती सूर्यग्रहण का असर विभिन्न राशियों पर भी पड़ने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र और वृषभ राशि पर पड़ रहा है. इसका विशेष प्रभाव वृष राशि पर देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-15 दिन के अंतराल में पड़ रहा दूसरा ग्रहण, विश्व के लिए हानिकारक


मेष राशिके जातक के लिए लाभ की स्थिति बनी रहेगी और धन का लाभ मिलना सुनिश्चित है.

वृष राशिवाले जातक को केवल नुकसान होगा, इसलिए सावधानी अपेक्षित है. वृष राशि वाले जातक को मान-सम्मान, धन, पद-प्रतिष्ठा, वाहन, भूमि, भवन इत्यादि का नुकसान हो सकता है. वृषभ राशि के जातक को चाहिए कि वह कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय अभी न लें तो सर्वोत्तम रहेगा.

मिथुन राशि वालों को भी कुछ लाभ मिलने वाला नहीं है, बल्कि केवल नुकसान ही होने वाला है. मिथुन राशि वाले इस काल में कोई भी निर्णय लेने से बचें तो उत्तम रहेगा.

कर्क राशिवालेआपके लिए चांदी रहने वाली है. चारों दिशाओं से लाभ भी प्राप्त होगा.

सिंह राशिवालों को धन का प्रचुर मात्रा में मिलना निश्चित है.

कन्या राशिवालों को भी सर्वाधिक लाभ अवश्य प्राप्त होगा.

तुला राशि वाले आपके दोनों हाथों में लड्डू रहने वाला है, अर्थात जो भी करेंगे उसने लाभ अवश्य प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि वाले आपके लिए नुकसान है. इसलिए सावधानी अपेक्षित है.

धनु राशि वालों को लाभ के अनेक अवसर प्राप्त होंगे.

मकर राशि वाले धन, पद-प्रतिष्ठा इत्यादि का विशेष लाभ प्राप्त होगा.

कुंभ राशि वाले कुछ खास प्राप्त होने वाला है, इसलिए समय का लाभ उठाएं.

मीन राशिवाले आपको चारों दिशाओं से लाभ प्राप्त होगा.

इन तीन राशियों के लोगों को बच कर रहना है
पंडित प्रसाद दीक्षित के मुताबिक यह ग्रहण वृषभ, वृश्चिक, मिथुन राशि वालों के लिए उत्तम नहीं है. उन्हें कष्ट और हानि का सामना करना पड़ेगा. इसलिए उन्हें विशेष सतर्कता बरतनी होगी. यह ध्यान रहे कि ग्रहण काल में ईश्वर का जप करें. ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप उन्हें लाभ देगा. भगवान भास्कर को अर्घ्य देना उनके लिए लाभकारी साबित होगा. ग्रहण काल में कुछ भी खाना-पीना वर्जित होता है. इसलिए 12 राशियों के लोग इस नियम का पालन करें, लेकिन जो 3 राशियां मुख्य रूप से हैं. जिनके लिए यह ग्रहण नुकसानदायक है उनको ग्रहण काल में कुछ भी खाना-पीना नहीं है और भगवान का जाप करते हुए ईश्वर को नमन करना है. क्योंकि ईश्वर पर आया कष्ट इन राशियों के ऊपर भी कष्टकारी होने वाला है. इसलिए जब ईश्वर की कष्ट की मुक्ति की आराधना करेंगे तो आप का भी कष्ट कम होगा.

Last Updated : Jun 10, 2021, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details