उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः सामाजिक संस्था साउथ क्लब ने जरूरतमंदों को वितरित की राशन सामग्री - साउथ क्लब संस्था ने राशन वितरित किया

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने समस्या है. इसी कड़ी में मंगलवार को वाराणसी के पातालेश्वर इलाके में समाजसेवी संस्था साउथ क्लब द्वारा गरीब निराश्रित लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई.

ration distribution
राशन सामग्री का वितरण

By

Published : Apr 14, 2020, 10:18 PM IST

वाराणसीः देश में कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या है. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रही हैं.

मंगलवार को सामाजिक संस्था साउथ क्लब के सदस्यों ने पातालेश्वर इलाके में गरीब और निराश्रित लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की. क्लब के द्वारा 3 दिनों से जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा था.

इस मौके पर वार्ड नंबर 78 के पार्षद चंद्र नाथ मुखर्जी ने भी पूरा सहयोग किया. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. संस्था के सचिव संतोष देव ने खाद्यान्न लेने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया साथ ही सभी लोगों को मास्क और सैनिटाइजर के महत्व के बारे में बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details