वाराणसीः देश में कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या है. ऐसे में जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रही हैं.
वाराणसीः सामाजिक संस्था साउथ क्लब ने जरूरतमंदों को वितरित की राशन सामग्री - साउथ क्लब संस्था ने राशन वितरित किया
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने समस्या है. इसी कड़ी में मंगलवार को वाराणसी के पातालेश्वर इलाके में समाजसेवी संस्था साउथ क्लब द्वारा गरीब निराश्रित लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई.
![वाराणसीः सामाजिक संस्था साउथ क्लब ने जरूरतमंदों को वितरित की राशन सामग्री ration distribution](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6793800-992-6793800-1586879526189.jpg)
राशन सामग्री का वितरण
मंगलवार को सामाजिक संस्था साउथ क्लब के सदस्यों ने पातालेश्वर इलाके में गरीब और निराश्रित लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की. क्लब के द्वारा 3 दिनों से जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा था.
इस मौके पर वार्ड नंबर 78 के पार्षद चंद्र नाथ मुखर्जी ने भी पूरा सहयोग किया. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. संस्था के सचिव संतोष देव ने खाद्यान्न लेने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया साथ ही सभी लोगों को मास्क और सैनिटाइजर के महत्व के बारे में बताया गया.