वाराणसी: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहनिया थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गांजे से भरी तीन बोरियां बरामद की हैं. वहीं, पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है.
वहीं, इस संबंध में एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि रोहनिया थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को अभियुक्त सिराज हाशमी को तीन बोरियों में कुल 48 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सिराज हाशमी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने दो अन्य साथी रियासत और सनी जायसवाल के साथ बिहार से गांजा मंगाता था. इसके बाद बनारस में अलग-अलग स्थानों पर उसे बेचते थे. इससे हो रही कमाई से तीनों अपना जीवन यापन करते थे.