उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार, जानें कहां छिपाया था सोना

वाराणसी जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के पास से सोना जब्त किया गया. तस्कर इलेक्ट्रॉनिक्स स्पीकर के जरिए छिपाकर सोना शारजाह से भारत ला रहा था.

जब्त सोना.
जब्त सोना.

By

Published : Feb 6, 2021, 9:22 PM IST

वाराणसी:जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के पास से 347 ग्राम सोना जब्त किया गया. यात्री एयर इंडिया के विमान से शारजाह से वाराणसी आया था. तस्कर इलेक्ट्रॉनिक्स स्पीकर के जरिए उसमें छिपाकर सोना शारजाह से भारत ला रहा था.

शक के आधार पर की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के रहने वाले सूरज सिंह पर शक के बाद कस्टम अधिकारियों ने जब उसके लगेज को खुलवाकर सामानों की जांच कराई तो इलेक्ट्रॉनिक्स स्पीकर में सोना होने का शक हुआ. इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने उसके पास से 347 ग्राम सोना बरामद किया.

स्पीकर में मैग्नेट के नीचेछुपाया था सोना

सोने की तस्करी के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स स्पीकर के मैग्नेट में स्टील के हिस्से की जगह सोने को छुपाया गया था. जांच के दौरान कस्टम विभाग को संदेह हुआ. जब जांच की गई तो सोना बरामद हुआ. दो स्पीकर में मैग्नेट के नीचे सोने को छुपाया गया था. फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद कस्टम विभाग ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details