वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची. नीट परीक्षा में पूरे भारत में तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अक्षत कौशिक को स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया.
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंच से भावी डॉक्टर और इंजीनियरों को देश के प्रति सेवा करने के लिए प्रेरित किया.
- इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाया.
- नीट में टॉप किए छात्रों के उत्साहवर्धन में स्मृति ईरानी ने कहा कि जहां का सांसद देश का प्रधानमंत्री होगा, वहां के बच्चे तो टॉप करेंगे ही.