वाराणसी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप पर सालों से पैसे के लिए भटक रहीं बुजुर्ग महिला चिंता देवी को डाक विभाग ने 7 लाख रुपये का भुगतान महज 8 घंटे में कर दिया. यही नहीं मंगलवार को पीड़ित महिला के घर जाकर विभाग के अफसर ने 7 लाख 1 हजार 10 रुपये का चेक खुद सौंपा.
दरअसल, बनारस दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्वच्छता अभियान में भाग लेने भीमनगर पहुंची थीं, जिसकी जानकारी स्थानीय निवासी बुजुर्ग महिला चिंता देवी को हुई. आनन-फानन में चिंता देवी स्वच्छता अभियान स्थल पर पहुंची, लेकिन स्मृति ईरानी को पहचान न सकी. इस दौरान वहां मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, विधायक सौरभ श्रीवास्तव से कहा कि मैं बड़ी मुसीबत में हूं मुझे मंत्री जी से मिलना है. बीजेपी नेताओं ने बिना देर किए चिंता देवी की मुलाकात स्मृति ईरानी से कराई.
भीमनगर में मंगलवार को पहुंचीं स्मृति ईरानी से चिंता देवी ने बताया कि उनके पति ने बेटी की शादी के लिए डाकखाने में पैसे जमा किए थे, लेकिन डाकखाने में हुए घोटाले के कारण पैसा निकल नहीं पा रहा है. वहीं, बेटी सुमन की 15 जून को शादी को लेकर चिंता भी जताई. साथ ही पैसे निकलवाने का आग्रह भी किया. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने चिंता देवी से पोस्ट ऑफिस चलने की बात कहीं. तभी बीजेपी नेताओं ने बताया कि आज डाकघर बंद है. इस पर स्मृति ईरानी ने क्षेत्रीय पार्षद दिनेश यादव को निर्देश दिया कि पोस्ट ऑफिस खुलते ही चिंता देवी को वहां ले जाकर रुपये निकलवाने में मदद करें और अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होगी तो वह खुद पोस्ट ऑफिस पहुंचेंगी.