उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी, सीएम योगी 18 को वाराणसी में करेंगे जनसभा, बताएंगे क्या है CAA

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर बीजेपी ने जागरूकता अभियान तेज किया. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में 18 जनवरी को बीजेपी विशाल जनसभा करेगी. सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय में होने वाली सभा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

etv bharat
सीएए के पक्ष में 18 जनवरी को होगी जनसभा.

By

Published : Jan 17, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 11:25 AM IST

वाराणसी:सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी रैली करने जा रही है. इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होंगी. मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी इस अभियान के तहत मुसलमानों को जोड़ने की मुहिम में लगी है.

सीएए के पक्ष में 18 जनवरी को होगी जनसभा.

खास बातें

  • नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर बीजेपी रैली करने जा रही है.
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में 18 जनवरी को बीजेपी विशाल जनसभा करेगी.
  • सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि की सभा में बतौर मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी शामिल होंगी.
  • मंच पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव मौजूद रहेंगे.
  • बीजेपी इस अभियान के तहत मुसलमानों को जोड़ने की मुहिम में लगी है.

संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में होगी जनसभा
संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा की तैयारी तेज हो गयी है. पार्टी का दावा है कि यहां पर एक लाख से अधिक की भीड़ जमा होगी. पिछले एक सप्ताह में पार्टी ने इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की है. लगातार बैठक और जनसम्पर्क करके लोगों को जनसभा में लाने की तैयारी की गयी है. कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की भी भागीदारी हो. इसके लिए मुस्लिम समाज के साथ बैठक भी की गयी है.

लोगों को किया जाएगा जागरूक
देश की सियासत में इस समय सीएए को लेकर घमासान मचा हुआ है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, मायावती से लेकर वाम दलों ने सीएए का जमकर विरोध किया है. बीजेपी लगातार सीएए को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाती आयी है. लोगों को नये कानून की जानकारी देने के लिए ही पार्टी देश भर में जागरूकता अभियान चला रही है.

आगामी 18 जनवरी को संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में नागरिता संसोधन कानून के समर्थन में एक विशाल जनसभा की जाएगी. इस रैली में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे. केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रैली में शामिल होंगे.
अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय महामंत्री, बीजेपी

Last Updated : Jan 17, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details