वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन में जिस तरीके से पुलिस ने अपना कार्य किया है. उसे देखते हुए बच्चों ने बुधवार को सिगरा थाना क्षेत्र के तिराहे पर पुलिसवालों को टीका लगाकर और आरती करके हौसला अफजाई की.
वाराणसी: लॉकडाउन में काम कर रहे पुलिस वालों का बच्चों ने बढ़ाया हौसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिसकर्मियों को छोटे-छोटे बच्चों ने टीका लगाकर और आरती करके हौसला अफजाई किया.
पुलिस वाले अपने कार्य में एकाग्रचित्त होकर लगे हुए हैं और देश को कोरोना वायरस पर विजय की मुहिम में लगातार अपनी कोशिशें कर रहे हैं. बच्चों का मानना है कि पुलिसकर्मी निरंतर लोगों की सेवा में तत्पर है. पुलिसकर्मी लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं. इनकी हौसला अफजाई करना बेहद जरूरी है. बच्चों ने भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द कोरोना नामक महामारी पूरे विश्व से खत्म हो.
जिस तरह से लोग पुलिस वालों की हौसला अफजाई कर रहे हैं, उससे तो देख कर यही लगता है कि हम इस कोरोना वायरस पर विजय पाकर रहेंगे और जल्द से जल्द कोरोना महामारी से भारत निजात पाएगा.
अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी चेतगंज