वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव ही इसकी एकमात्र दवा है. ऐसे वाराणसी की सामाजिक संस्था 'आगमन' लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर स्लोगन लिख रही है.
सड़कों पर स्लोगन लिखकर किया जा रहा जागरूक. सड़कों पर लिखे जा रहे संदेश
जिले में सामाजिक संस्था 'आगमन' प्रमुख चौराहों पर रोड पेंटिंग के माध्यम से लोगों का जागरूक करने का प्रयास कर रही है. जिले की प्रमुख सड़कों पर 'शारीरिक दूरी खुशी का पैगाम', 'कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा' व 'घरों में रहें सुरक्षित रहें' जैसे स्लोगन लिखकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
मुख्य सड़कों पर लिखा जाएगा स्लोगन
सड़कों पर पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता का संदेश देने वाली संस्था के सचिव डॉ. संतोष ओझा ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुधाम चौराहे से रोड पेंटिंग का शुभारंभ किया गया है. संदेश देने वाली पेंटिंग का कार्य पूरे शहर के चौराहों पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. डॉ. संतोष ओझा ने बताया कि कोरोना से खुद को और अपनों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही हम कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते हैं.
इसे पढ़ें- लखनऊ: केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी का होगा क्लीनिकल ट्रायल, ICMR करेगी निगरानी