उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशल सुधार कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बनेंगे युवा, अलग-अलग उद्योगों से मिलेगा रोजगार - Khadi Village Industries

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें 18 से 50 वर्ष तक उम्र के युवक-युवतियों को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाएगा.

etv bharat
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

By

Published : May 14, 2022, 10:38 PM IST

वाराणसी : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. उनके कौशल का विकास किया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी जनपद में खादी ग्रामोद्योग द्वारा युवाओं के प्रतिभा को तराशने के लिए कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला है. इसके तहत ग्रामीण अंचल के युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा.

युवाओं के लिए आयोजित होगा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम :उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मण्डलीय खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 18 से 50 वर्ष तक उम्र के युवक-युवतियों को 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें अनु जाति के 100 और सामान्य वर्ग के 25 लोग शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ेंःTaj Mahal Controversy: जयंत चौधरी का ट्वीट, जी हां ताजमहल हमारा है और फिर सोशल मीडिया पर छिड़ गया संग्राम

इन दस्तावेजों के साथ कर सकते हैं आवेदन :इस बाबत जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि कौशल सुधार योजनांतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. इसमें युवाओं को सिलाई कटाई, मोबाईल मरम्मत, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, फल प्रशोधन एवं खाद्य प्रसंस्करण, अगरबत्ती, मोमबत्ती, चाक मेकिंग, माटीकला शिल्पकारी, धूपबत्ती, सौर ऊर्जा आदि में उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के लाभ के लिए ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक युवक- युवतियां जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित आवेदन 20 मई तक जमा करना होगा. इसके साथ इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो.नं. 9580503155, 9264916036 पर संपर्क कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details