वाराणसीःआईपीएल हमेशा से सबका पसंदीदा खेल रहा है. कुछ लोग आईपीएल को केवल इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उनका सट्टा लगाने का समय शुरू हो जाता है. आईपीएल शरू होते ही सट्टा का कारोबार काफी फलने-फूलने लगता है. आलम यह है कि आईपीएल सट्टा बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है. आईपीएल पर लग रहे सट्टे के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाया जाता रहा है, लेकिन आज भी इस पर किसी तरह की कोई लगाम नहीं लगी है. बल्कि ये दिनों दिन और बढ़ रहा है. आईपीएल पर सट्टे लगने का एक मामला वाराणसी जनपद से भी सामने आया है, जहां वाराणसी के लोहता थाने की पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये गैंग काफी समय से सक्रिय था.
वाराणसीः IPL में सट्टा लगाने वाले 6 धरे - वाराणसी में दिल्ली कैपिटल्स पर लगा सट्टा
यूपी के वाराणसी जिले से एक सट्टा लगाने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से छह फोन और नकदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि गिरोह काफी लंबे समय से इलाके में ऑनलाइन सट्टा लगाने का काम कर रहा था.
क्षेत्राधिकारी सदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा लगाने वाला यह गैंग काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय था. लोहता पुलिस इन सटोरियों की तलाश काफी समय से कर रही थी. अक्सर देखा गया है कि जब आईपीएल मैच शुरू होता है तो सटोरिये सक्रिय हो जाते हैं. यही वजह है कि पुलिस हमेशा इन सटोरियों पर निगाह बनाए रखती है.
सात फोन और नकदी बरामद
लोहता पुलिस को मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स पर सट्टा लगाया जा रहा था. इसकी सूचना हमारे मुखबिर ने दी थी. उन्होंने कहा कि मुखबिर ने हमें बताया कि लोहता के महमूदपुर में कुछ लोग फोन पर सट्टे लगाने की बात कर रहे हैं. वे फोन पर हार-जीत की बात कर रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छह सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महमूदपुर क्षेत्र के मकान से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से 27 हजार 910 रुपये और 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.