उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SIT की पूछताछ के बाद स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, कक्षा-3 की छात्रा के साथ सफाईकर्मी ने किया था दुराचार - up latest news

वाराणसी में कक्षा तीन की छात्रा के साथ हुए दुराचार प्रकरण में एसआईटी (SIT) ने स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर ने बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी के पर NSA की कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं इस प्रकरण में पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए. सतीश गणेश द्वारा स्‍पेशल इन्‍वेस्‍टि‍गेशन टीम (SIT) का गठन किया जा चुका है.

SIT की पूछताछ जारी
SIT की पूछताछ जारी

By

Published : Dec 1, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 6:48 PM IST

वाराणसी: प्राइवेट स्कूल (सनबीम) लहरतारा शाखा में 26 नवंबर को कक्षा-3 की छात्रा से हुए दुराचार मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा बनायी गयी SIT ने बड़ी कार्रवाई की है. SIT ने पूछताछ के बाद बुधवार को स्कूल के प्रबंधक दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दिलीप सिंह को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, सनबीम ग्रुप के चेयरमैन और अन्य लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है.

एसआईटी ने सनबीम के चेयरमैन दीपक मधोक सहित अन्य से भी पूछताछ की थी. हालांकि इस मामले में केवल दिलीप सिंह को ही पुलिस ने जेल भेजा है. अन्य लोगों पर अभी एसआईटी की जांच चल रही है.

गौरतलब है कि लहरतारा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुराचार प्रकरण में गठित एसआईटी ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि शिक्षण समूह पर कमिश्नरेट पुलिस कठोर कार्रवाई करने की तैयारी में है. जहां प्रबंधन से जुड़े लोगों के बारे में अभी पुलिस कुछ बोल नहीं रही है, वहीं अधिवक्ताओं और समाजवादी पार्टी पदाधिकारी इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं.

दरअसल, 26 नवंबर को वाराणसी के सिगरा थाना इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी की मदद से मुख्य आरोपी सफाई कर्मी अजय कुमार उर्फ सिकू को गिरफ्तार किया था. 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आयोग की सदस्य निर्मला सिंह पटेल और इंजीनियर अशोक यादव को वहां ऑथेंटिक पर्सन न मिलने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड: गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र और उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज करने की अर्जी पर आज सुनवाई

इस संबंध में डीसीपी वरुणा विक्रांत वीर ने बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी पर NSA की कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, इस प्रकरण में पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए. सतीश गणेश द्वारा स्‍पेशल इन्‍वेस्‍टि‍गेशन टीम (SIT) का गठन किया जा चुका है.

टीम सात दि‍न में अपनी रि‍पोर्ट सौंपेगी. पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए. सतीश गणेश ने 6 सदस्‍यीय इस वि‍शेष जांच टीम में एडि‍श्‍नल डीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह, एसीपी चेतगंज अनि‍रुद्ध कुमार, सि‍गरा थाना प्रभारी नि‍रीक्षक बैजनाथ सिंह, महि‍ला थाना प्रभारी सुमि‍त्रा देवी और महि‍ला सब इंस्‍पेक्‍टर अनि‍ता चौहान को शामि‍ल कि‍या है. वि‍शेष जांच टीम का नेतृत्‍व डीसीपी वरुणा जोन वि‍क्रांत वीर कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 1, 2021, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details