वाराणसी: भाई-बहन के अटूट रिश्तों का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) रविवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं छोटी सी आशा संस्था' की तरफ पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण (protection of environment) को बचाने की अनूठी पहल की गई है. संस्था की सदस्यों ने भाई की तरह पेड़ों की बकायदा आरती उतारी और फिर रक्षा सूत्र बांधकर जीवन भर उनकी देखभाल करने का वादा लिया.
आपको बता दें, कि शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान के साथ एक पेड़ को साफ किया गया. उस पर रोली तिलक, अक्षत लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर बहनों ने भाई की तरह पेड़ को राखी बांधी. 'छोटी सी आशा संस्था' की सदस्या का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण में पेड़-पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है. पर्यावरण बेहतर रहेगा तो मानव जीवन और सभ्यता सुरक्षित रहेगी. इसलिए हमने रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का प्रण लिया है. संगठन ने पेड़ों की रक्षा के लिए अनोखी मुहिम रक्षाबंधन के जरिए शुरू की है. इन बहनों का संकल्प पर्यावरण को संरक्षित करने का है. लिहाजा, उन्होंने भाई-बहन के त्योहार को मनाने के साथ पेड़-पौधों को सहेजने का संकल्प लिया. उनका कहना है ये पेड़ भी भाइयों की तरह हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखेंगे, जिससे मानव जीवन की रक्षा होगी.
इसे भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2021: भाइयों को कोरोना वायरस से बचाएंगी बहनों की वैदिक राखियां