वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पूर्वांचल का एम्स कहा जाने वाला सर सुंदरलाल अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर ओम शंकर ने अस्पताल प्रशासन और वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक केके गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रोफेसर का कहना है कि यहां एक दिन में 20 मरीजों का सर्जरी होता था. ऐसे में अब यहां 20 मरीजों का प्रतिदिन वापस करना पड़ रहा है. दर्जनों की संख्या में मरीज ऑपरेशन कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
बीएचयू कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी का दावा पुरानी मशीन खराब, नई मशीन पर चिकित्सा अधीक्षक ने लगाए हैं ताले
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर ओम शंकर ने अस्पताल प्रशासन और वर्तमान चिकित्सा अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रोफेसर का कहना है कि व्यवस्थाओं की कमी के कारण मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना होता है.
इस वजह से हम लोग ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं. मरीजों की जानें जा रही हैं. चिकित्सा अधीक्षक ने नए बिल्डिंग के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के ऑपरेशन थिएटर पर ताला लगा दिया है. वह बेहतर सेवा देने के बजाय स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट को जो जगह आवंटित है. उसमें बाधा न डालकर तत्काल वापस कर आम जनता की जान से खिलवाड़ बंद किया जाए.
प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्रःप्रोफेसर ने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर वह प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखेंगे. क्योंकि यह केंद्र सरकार से विश्वविद्यालय चलता है. लंका थाने में चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराउंगा. यह पद का दुरुपयोग कर आम जनता को मिलने वाली सेवाओं को बाधित कर रहे हैं.
वहीं, अहमद ने बताया कि 'वह बलिया का रहने वाला है. यहां उसने अपने भतीजे को भर्ती किया या. जिसका एनजीओ प्लास्टिक का ऑपरेशन 17 जून होना है. जबकि डॉक्टर का कहना है कि यहां की मशीन खराब है. इसलिए ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. जबकि एक मरीज शहाबुद्दीन ने बताया वह पिछले एक सप्ताह से भर्ती है. उसे हार्ट की समस्या है. मेरी पांच नशें ब्लॉक हैं. आज ऑपरेशन होना था. लेकिन अभी तक नहीं हुआ है. डॉक्टर का कहना है मशीन खराब है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप