वाराणसीः मशहूर गायक कैलाश खेर ने कहा कि फिल्मसिटी निर्माण के लिए मेरी बहुत बड़ी भूमिका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैंने सलाह भी दी है कि मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश अध्यात्म का गढ़ है. आप इसको अध्यात्म की नगरी बनाइए. मैंने सीएम से एक बात कही कि प्रदेश में संगीत ध्यान केंद्र बनना चाहिए. जहां पूरे विश्व से लाखों लोग आएं. जो संगीत का पर्यटन केंद्र बने और आने वाले पर्यटक संगीत के तीर्थयात्री बनें.
परमात्मा ने जिस खण्ड में अवतरण लिया, उसका नाम है उत्तर प्रदेश
कैलाश खेर ने कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान श्री राम की जन्मभूमि है. श्री कृष्ण की जन्मभूमि है. मैं तो ये कहूंगा कि परमात्मा ने जिस खण्ड में अवतरण लिया है. उस खण्ड का नाम है उत्तर प्रदेश. हमारा पूरा भारत ही दिव्य है. पूरा भारत ही देवलोक है.
केन्द्र और प्रदेश में आया है प्यारा नेतृत्व