उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गायक कैलाश खेर ने कहा- यूपी में बने संगीत ध्यान केन्द्र - वाराणसी में कैलाश खेर

महाशिवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे मशहूर गायक कैलाश खेर ने कहा कि उनका बैंड यहां परफॉर्म करने आया है. उन्होंने कहा कि जब भी वह वाराणसी में गाते हैं तो शिव की एक अलख जगती है. पूरी काशी शिवमय में हो जाती है. गंगा महोत्सव और गंगा योद्धा महोत्सव जैसे कार्यक्रम में पहले वे शामिल हो चुके हैं.

कैलाश खेर.
कैलाश खेर.

By

Published : Mar 13, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:08 PM IST

वाराणसीः मशहूर गायक कैलाश खेर ने कहा कि फिल्मसिटी निर्माण के लिए मेरी बहुत बड़ी भूमिका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैंने सलाह भी दी है कि मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश अध्यात्म का गढ़ है. आप इसको अध्यात्म की नगरी बनाइए. मैंने सीएम से एक बात कही कि प्रदेश में संगीत ध्यान केंद्र बनना चाहिए. जहां पूरे विश्व से लाखों लोग आएं. जो संगीत का पर्यटन केंद्र बने और आने वाले पर्यटक संगीत के तीर्थयात्री बनें.

कैलाश खेर.

परमात्मा ने जिस खण्ड में अवतरण लिया, उसका नाम है उत्तर प्रदेश

कैलाश खेर ने कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान श्री राम की जन्मभूमि है. श्री कृष्ण की जन्मभूमि है. मैं तो ये कहूंगा कि परमात्मा ने जिस खण्ड में अवतरण लिया है. उस खण्ड का नाम है उत्तर प्रदेश. हमारा पूरा भारत ही दिव्य है. पूरा भारत ही देवलोक है.

केन्द्र और प्रदेश में आया है प्यारा नेतृत्व

कैलाश खेर ने कहा कि केंद्र में इतना प्यारा नेतृत्व आया है कि लग रहा है कोई भारतीय ही भारत को चला रहा है. उत्तर प्रदेश में भी ऐसा नेतृत्व आया है कि लग रहा है कि हे मेरे ईश्वर अब उत्तर प्रदेश के भी भाग्य जगे हैं.

इसे भी पढ़ें- काशी में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए राष्ट्रपति

उत्तर प्रदेश में हुआ है विकास

कैलाश खेर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले रोड की हालत बहुत खस्ता थी, लेकिन अब काफी बदल गई है. मैं तो बहुत जगह गया हूं. आप हैरान हो जाएंगे कि कुछ-कुछ जगह की सबसे प्यारी सड़के जो हमे मिली हैं. वो उत्तर प्रदेश में ही मिली हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बनारस में काफी ज्यादा विकास हुआ है. पहले बनारस सिर्फ पान के लिए ही मशहूर था, लेकिन अब कला, सम्पदा, हेरिटेज, विरासत और अध्यात्म और बाबा विश्वनाथ के लिए जाना जा रहा है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details