उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मिट्टी के सिल्ट हटने से गंगा घाटों पर फिर लौटी रौनक - silt frozen on ghats cleared in varanasi

यूपी के वाराणसी में बाढ़ के पानी में डूबे घाटों की सीढ़ियों की सफाई अब शुरू हो गई. नगर निगम और समाजसेवी संस्थाओं के साथ स्थानीय लोग भी सफाई में सहयोग कर रहे हैं.

जानकारी देते स्थानीय निवासी.

By

Published : Oct 22, 2019, 10:43 AM IST

वाराणसी:जिले में महीने से बाढ़ के पानी में डूबे घाटों की सीढ़ियों की सफाई अब शुरू हो गई. बाढ़ के बाद इन सीढ़ियों पर मिट्टी के सिल्ट जम गए थे, जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

जानकारी देते स्थानीय निवासी.

वहीं अब नगर निगम ही नहीं बल्कि समाजसेवी संस्थाएं भी घाटों की सफाई में जुट गई हैं. अस्सी घाट से लगे सभी घाटों पर सफाई का काम जारी है. नगर निगम और समाजसेवी संस्थाओं के साथ स्थानीय लोग भी सफाई में सहयोग कर रहे हैं. यह सफाई अलग-अलग घाटों पर पंप के जरिए की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: छठ पर्व की तैयारियों में जुटा नगर-निगम, हिंडन घाट पर हुई साफ-सफाई

स्थानीय निवासी सरोज निषाद ने बताया
हम लोग पिछले चार दिनों से घाट की सफाई कर रहे हैं. 10 फुट से ज्यादा ऊपर तक मिट्टी के सिल्ट लगे हुए थे. इस मिट्टी के सिल्ट को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. दिन और रात को मिलाकर पंप चलाए जा रहे हैं, जिसमें नगर निगम के साथ सामाजिक संस्थाएं भी घाटों को साफ करने में सहयोग कर रही हैं. हम जल्द ही घाटों को साफ करके उसके पुराने स्वरूप को फिर से लौटा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details