वाराणसी : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक और कार्यकर्ताओं ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका स्वागगत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें त्रिशूल भेंट किया. हर-हर महादेव के जयकारे लगाए. सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने शहर में प्रवेश किया.
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शुक्रवार को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के गृह जनपद रामनगर भी पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ वक्त बिताया. इसके बाद उन्होंने मेरा देश मेरे माटी कार्यक्रम में शिरकत किया. सीएम और राज्यपाल ने रामनगर में श्रीकालिदास शिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हिस्सा लिया. उन्होंने आगमन को लेकर पहले से ही तैयारियां कर ली गईं थीं. सीएम के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया.