वाराणसी:जिले में बिना मुंह कवर किए चलने पर जुर्माना लगाने का प्रवाधान लॉकडाउन- 4 में शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते सरकार ने कहा है कि बिना फेस कवर किए चलना अब जुर्म होगा. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के इस आदेश को पूरा करने के लिए कुछ युवाओं ने लोगों की मदद क लिए कपड़े बांटे, जिससे कि प्रवासी मजदूर सिर और मुंह ढक सकें.
वाराणसी: सिख युवकों ने प्रवासी मजदूरों को बांटे पगड़ी के कपड़े, सिर और मुंह ढकने की अपील - सिख युवकों ने की मदद
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में अलग-अलग हिस्सों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को सिख समुदाय के लोगों ने पगड़ी के कपड़े और बिस्किट बांटे. सिख युवकों ने सिर और मुंह ढकने की खातिर पगड़ी के कपड़े बांटकर मानवता की मिसाल पेश की.
सिख युवकों ने पेश की मानवता की मिसाल.
कपड़े बांटकर की लोगों की मदद
पगड़ी के कपड़े अपने खर्च पर खरीदकर सिख युवाओं ने लोगों को बांटे. कैंट रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग देश के हिस्सों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को इन लोगों ने बसों से रवाना होने से पहले कपड़ा दिया, जिससे ये लोग अपने सिर और मुंह को कवर करके चल सकें. इसके साथ ही खाने के लिए बिस्किट के पैकेट और पानी की बोतलें भी इनके द्वारा दी गईं.