वाराणसी:जिले में ट्रैफिक नियमों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए लगी हुई है. विशेष तौर पर टू व्हीलर चालकों की निगरानी हो रही है, जिसमें बिना हेलमेट वालों के तुरंत चालान काट दिए जा रहे हैं. इसी कार्रवाई के चलते जिले में ट्रैफिक पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों के भी चालान कर दिए, जिनको सरकारी तौर पर हेलमेट न पहनने की छूट है. दरअसल ये लोग सिख समुदाय से जुड़े हैं और सरदार होने की वजह से इनकी पगड़ी ही इनकी सबसे बड़ी सुरक्षा की गारंटी है. हेलमेट पगड़ी पर आ नहीं सकता, इसलिए सरकारी नियम में भी इन्हें छूट है. जिले में कई सिख समुदाय के लोगों का बिना हेलमेट का चालान इनके घर पहुंच गया, जिसको लेकर वे खासा परेशान हैं.
वाराणसी: बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सिख का कटा चालान, विभाग ने मानी गलती - challan issue for not wearing helmet in varanasi
यूपी के वाराणसी जिले में ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए यातायात पुलिस सतर्क है. वहीं जिले में सिख समुदाय के लोगों का भी चालान काट दिया गया, जिनको सरकारी नियमानुसार पगड़ी पहनने के चलते हेलमेट न लगाने की छूट मिली है. हालांकि विभाग ने इसे गलती करार देते हुए जल्द सुधार की बात कही है.
![वाराणसी: बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सिख का कटा चालान, विभाग ने मानी गलती सिख का कटा चालान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8830267-12-8830267-1600315814024.jpg)
जसजीत अकेले नहीं है, बल्कि इनके ही परिचित और भी सिख समुदाय के लोगों का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के एवज में चालान काटा गया है. वहीं जिले में ऐसे करीब अब तक 25 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां सिख समुदाय के लोगों का चालान बिना हेलमेट की वजह से काटा गया है. हालांकि विभाग ने इसे गलती मानते हुए इसमें सुधार की बात कही है.
विभाग से गलती हो सकती है, जिसके चलते ऐसे बहुत से चालान हुए हैं. ऐसी स्थिति में इनके चालान कैंसिल किए जा रहे हैं. इसके पीछे और कोई मकसद नहीं है.
- श्रवण कुमार, एसपी ट्रैफिक