वाराणसी:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ के लिए हुए ऑनलाइन नामांकन के बाद प्रमाणपत्र सत्यापन का कार्य हो रहा है. इसी बीच छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए और इस बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा भी घायल हो गए.
काशी विद्यापीठ में भिड़े छात्रों के दो गुट
- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है.
- एबीवीपी के पैनल के सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक भारत माता मंदिर में बैठकर विचार विमर्श कर रहे थे.
- उसी समय वहां से गुज़र रहे समाजवादी युवजन सभा समर्थित प्रत्याशियों के जुलूस में से किसी ने एबीवीपी समर्थकों पर पत्थर फेंक दिया.
- जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया.