उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में जमकर हुआ पथराव, सिगरा इंस्‍पेक्‍टर घायल

यूपी के वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के लिए हुए ऑनलाइन नामांकन के दौरान छात्रों के दो गुट में जमकर पथराव हुआ. इस दौरान सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा भी घायल हो गए.

By

Published : Nov 20, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 8:07 PM IST

काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में जमकर हुआ पथराव.

वाराणसी:महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ के लिए हुए ऑनलाइन नामांकन के बाद प्रमाणपत्र सत्यापन का कार्य हो रहा है. इसी बीच छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए और इस बीच जमकर पथराव हुआ. इस दौरान सिगरा थाना प्रभारी आशुतोष ओझा भी घायल हो गए.

काशी विद्यापीठ में छात्रों के दो गुटों में जमकर हुआ पथराव.

काशी विद्यापीठ में भिड़े छात्रों के दो गुट

  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है.
  • एबीवीपी के पैनल के सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक भारत माता मंदिर में बैठकर विचार विमर्श कर रहे थे.
  • उसी समय वहां से गुज़र रहे समाजवादी युवजन सभा समर्थित प्रत्याशियों के जुलूस में से किसी ने एबीवीपी समर्थकों पर पत्थर फेंक दिया.
  • जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: प्राचीन विश्व धरोहर सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

पथराव कर रहे समाजवादी युवजन सभा के समर्थित छात्रों ने एबीवीपी के समर्थित प्रत्याशी के पिता के होटल पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा.

वहीं इस पथराव के बाद छात्रों ने वहां मौजूद गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया. जिस पर थाना प्रभारी सिगरा ने खुद गाडी पर चढ़कर कहा कि पहले हमें फूंको फिर गाडी फूंकना, जिसके बाद छात्र वहां से हट गए.

Last Updated : Nov 20, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details