वाराणसी: सहतवार और नव त्योहार वाले इस देश में ग्रह, नक्षत्र और तिथियों के हिसाब से विभिन्न पर्व मनाए जाते हैं. मंगलवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया, तो वहीं, आज यानी बुधवार को निर्जला एकादशी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. गंगा स्नान के साथ ही श्रद्धालु दान पुण्य भी कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि यदि निर्जला एकादशी का व्रत रहकर गंगा स्नान और दान किया जाए, तो अकेले 25 एकादशी के व्रत का फल इस व्रत से मिलता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि हर एकादशी का अपना विशेष महत्व होता है. लेकिन, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है. इस एकादशी को निर्जला और भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत और जलदान से जीवन के सारे कष्ट दूर होतें हैं. इस दिन व्रत रखने वाले को पूरे दिन बिना जल ग्रहण के व्रत रखना होता है.
निर्जला एकादशी का व्रत रखने से साल के सभी एकादशी के व्रत का फल प्राप्त होता है. इसलिए सनातन धर्म में इस एकादशी का खासा महत्व है. मान्यता है कि इस दिन जलदान करने से पितृदोष से मुक्ति भी मिलती है. इसके अलावा निर्जला एकादशी के दिन छाता, जूता और अन्न का दान करने की सलाह भी पुरोहितों द्वारा दी जाती हैं. इन चीजों के दान से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आने की मान्यता है.