वाराणसी:काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर दर्जनों की संख्या में युवाओं ने अशोका फाउंडेशन के बैनर तले स्वच्छता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया. युवाओं का कहना था कि बारिश के मौसम में बहुत सी बीमारियां हमारे आसपास गंदगी की वजह से फैलती रहती हैं.
- युवाओं ने लोगों स्वच्छता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत जागरूक किया.
- साथ ही पर्ची बांटी और एक सर्वे फॉर्म भराया.
- इसमें उन्होंने पूछा कि आपके यहां कूड़ा कितने बजे उठता है.
- कूड़ा फेंकने का निर्धारित स्थान क्या है.
- वह इन चीजों को नगर निगम को सौपेंगे, जिससे कि नगर निगम क्षेत्र में समय से अपने कार्य करे.